हेल्प करेगी फीवर डेस्क

0
1557

लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग ने बुखार के मरीजों के लिए अब एक नयी व्यवस्था शुरु की है। इसके तहत अब बुखार के मरीजों को अब किसी भी अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र में जांच व इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। इसके लिए मरीजों की मदद के लिए फीवर डेस्क को शुरू किया जा रहा है। जहंा पर मरीजों को तत्काल मदद व इलाज के लिए जानकारी मुहैया करा दी जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि अगर कही भी जलभराव के कारण लार्वा बनने या इलाज में कोई दिक्कत होती है तो सीएमओ कंट्रोल रु म 05222622080 पर फोन करके जानकारी दी जा सकती है। यह शिकायत नगर निगर के कंट्रोल रूम में भी जा सकती है। संयुक्त अभियान में कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का कहना है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा सभी बड़े अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क को शुरु करने के निर्देश जारी कर दिये गये है। जहंा पर मरीज को जांच से लेकर ओपीडी में डाक्टर कहां मौजूद है। इसकी जानकारी मुहैया करायी जाएगी ।अगर मरीज गंभीर है तो उसका इलाज भी कराने में मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्सर मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, स्वाइन फ्लू या अन्य बीमारियों के बारे में कुछ भ्रम होता है। इसके लिए वह निकटम स्वास्थ्य केन्द्र पर भी सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा कंट्रोल रूम पर भी फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Previous articleडेंगू के डंक ने एक मासूम सहित दो को निगला
Next articleएमओयू हस्ताक्षर के बाद तेजी से बनेगा गोरखपुर का एम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here