लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में दर्जनों स्वास्थ्य अधिकारियों (डाक्टरों) की एसीआर गायब है। शासन ने अपर निदेशक ग्रेड के रिक्त पदों पर पदोन्नति के चयन में स्वास्थ्य अधिकारियों के गोपनीय प्रविष्टियां गायब मिली, इससे हड़कम्प मचा हुआ है। डाक्टरों की काफी तलाशने के बाद भी जब एसीआर नही मिली, तो अब शासन ने महानिदेशालय को पत्र भेज डाक्टरों की गायब एसीआर तलाश करके जल्द भेजने के लिए कहा है, ताकि प्रमोशन प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
चयन वर्ष 2016- 17 में प्रादेशिक एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में अपर निदेशक ग्रेड के रिक्त व उपलब्ध पदों पर पदोन्नति के लिए चयन किया जा रहा है। इनमें अभी तक रिक्त पद व इस वर्ष जून में रिक्त हो रहे पदों पर डाक्टरों का चयन प्रक्रिया पूरी करके प्रमोशन किया जाना है। वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां (एसीआर) गायब होने से प्रक्रिया लम्बित हो गयी है। बताया जाता है कि करीब तीन दर्जन से ज्यादा डाक्टरों की गोपनीय प्रविष्टियां गायब है। चर्चा है कि इन डाक्टरों की ही एसीआर कैसे गायब हो गयी जो कि तलाश की जा रही है ।
यह सब डाक्टर वर्तमान में विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात है आैर कई तो विभिन्न जनपदो में मुख्य चिकित्सा अधिकारियांे के पद पर तैनात है इसके अलावा सीएमओ कार्यालय में भी तैनात काफी अधिकारी है, महानिदेशालय को पत्र मिलने के बाद विभिन्न जनपदों में तैनात डाक्टरों की गोपनीय प्रविष्टियों की तलाश करना शुरू कर दिया गया है। शासन ने महानिदेशालय को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द गोपनीय प्रविष्टियों को उपलब्ध कराया जाए।