स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर करते थे लूट

0
949

लखनऊ। पारा पुलिस ने लूटपाट के आरोप में तीन युवकों को गिर तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारों रुपये नगद, कीमती जेवरात और लैपटाप और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ माल आरोपियों ने लूटा था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस इलाके में हुई कई लूटपाट की वारदातों के खुलासे किए हैं।
एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि आरोपियों की गिर तारी के लिए पारा पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि बुद्घेश्वर चैराहे के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर शातिर पहुंच गए। चौराहे के पास भारी पुलिस बल देखकर सभी आरोपी फरार होने लगे। इस पर पुलिस ने अरोपियों को दौड़ाकर दबोच लिया।

Advertisement

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तिकोनिया पारा निवासी बली मोह मद, राजाजीपुरम निवासी मो0 असलम और हैदर कैनाल पारा निवासी शराफत बताया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, लैपटाप और वारदातों में प्रयुक्त की जाने वाली स्कार्पियो गाड़ी यूपी 32 जीएम 7171 बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ माल लूट का है। एएसपी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इनका एक संगठित गिरोह है। जो कि लूट की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपियों ने 26 जून को इण्डिगो कार सवार को लूटा था। कार सवार से लैपटाप, मोबाइल फोन, सोने की चेन व अंगूठी लूटी थी। आरोपियों से अन्य जानकारियां हांसिल करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल रवाना किया है।

गैर जनपद के वाहन सवारों को बनाते थे निशाना

एएसपी ने बताया कि आरोपी हाईवे पर सूनसान इलाके में घात लगाये रहते थे। हाइवे से गुजरने वाली गाडियों को पता पूछने के बहाने से रूकवा लेते थे। इसी दौरान आरोपी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।

Previous articleनहर में डूबे छात्रों की तलाश करती रही एनडीआरएफ टीम
Next articleतीन मंत्रियों ने मिलकर शुरू किया यह अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here