डॉक्टर्स डे पर 64 वरिष्ठ चिकित्सक सम्मानित

0
755

लखनऊ। डाक्टर डे पर शनिवार को कई स्थानों पर कार्यक्रम में चिकित्सक पेशे की सराहना की गयी। रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि डाक्टर्स का पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा है। महान चिकित्सक, शिक्षाविद एवं भारत रत्न डा. बीसी राय की स्मृति डाक्टर्स डे मनाया जाता है, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केजीएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. केएम सिंह व विधायक डा. नीरज बोरा भी मोैजूद थे। इस मौके सम्मानित किये गए चिकित्सकों में डा. प्रदीप टण्डन को डा. बीसी रॉय अवार्ड-2017 से नवाजा गया।

इसके अतिरिक्त डा. एएम खान, डा. केएम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी, डा. हेम चंद्रा, डा. केएन पाटनी, डा. एचपी गुप्ता, डा. आरबी सिंह, डा. रमा श्रीवास्वत, डा. जीपी सिंह, डा. एमएल टण्डन, डा. ललिता प्रसाद, डा. सिद्धार्थ सिंह, डा. उर्मिला सिंह, डा. विजय कुमार, डा. संजय निरंजन, डा. पीके सिंह, डा. एसके माधुर, डा. जीके सेठ, डा. सरिता सिंह, डा. वैभव खन्ना, डा. मनीष टण्डन, डा. अकील सिद्दीकी आैर डा. रत्ना पाण्डेय को सम्मानित किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी, वहीं सचिव डा. जेडी रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूसरी तरफ गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यक्रम में चालिस डाक्टरों को सम्मानित किया गया। ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. दीपक मालवीय, फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना उपाध्याय ने डाक्टरों की कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर जरुरतमंद महिलाओं द्वारा पेपर ज्वैलरी, जूट बैग सहित हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शिनी लगायी गयी।

Previous articleअनिद्रा और मधुमेह ले सकते हैं मानसिक विकार का रूप
Next articleशहर में दो आैर स्वाइन फ्लू के मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here