दूर हुआ एआरवी वैक्सीन का संकट

-जिला अस्पतालों का हाल 

0
926

लखनऊ । कुत्ता, बिल्ली आैर बंदर के काटने पर लगायी जाने वाली एआरवी वैक्सीन का संकट खत्म हो गया। बलरामपुर अस्पताल में सप्लाई मिलने के बाद नियमित टीकाकरण शुरू हो गया। बताया जाता है कि एआरवी वैक्सीन सप्लाई करने वाली कम्पनी पर क्वालिटी कंट्रोल के नियम के कारण सप्लाई ठप हो गयी थी। सरकारी अस्पतालों में बार-बार रिमाइडर के बावजूद आपूर्ति नहीं हो रही थी। ऐसी स्थिति में अस्पतालों में वैक्सीनेशन ठप होने की नौबत आ गयी थी। बलरामपुर अस्पताल ही नहीं सिविल आैर लोहिया सहित कई बड़े अस्पतालों में आपूर्ति का संकट खत्म खड़ा होने वाला था।

Advertisement

गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमकार यादव ने बताया कि करीब पांच सौ वैक्सीन का स्टाक एक माह तक चलता है। फिलहाल, अभी करीब आठ सौ वैक्सीन हैं, इसलिए किल्लत नहीं है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि वैक्सीन की सप्लाई आ चुकी है। अब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि एआरवी वैक्सीन लगवाने के लिए बलरामपुर अस्पताल का प्रसिद्ध है। यहां पर लखनऊ की नहीं बल्कि दूसरे जनपद से भी लोग वैक्सीन लगवाने आते हैं।

Previous articleनियमों को ताक पर रखकर प्रयोगशाला सहायक ग्राम को दे दी तैनाती
Next articleकैसा रहेगा जीएसटी का कार्यक्रम?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here