लोहिया संस्थान में सांतवी किडनी का सफल प्रत्यारोपण

0
912
Photo Source: http://us.gstat.mn/newsn

लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बृहस्पतिवार को सातंवा किडनी प्रत्यारोपण कर दिया गया। सफल किडनी प्रत्यारोपण बाराबंकी निवासी विनोद कुमार का किया गया। इनको किडनी इनकी मां सीता देवी ने दिया है। लगभग चार घंटे से ज्यादा चला प्रत्यारोपण सफल रहा है।

Advertisement

बृहस्पतिवार को सातवें किडनी प्रत्यारोपण करने की तैयारी पूरी होने पर संस्थान के अधिकारी उत्साहित थे। बाराबंकी निवासी विनोद कुमार को लम्बे अर्से से किडनी की बीमारी बनी हुई थी। इनका इलाज चलने के बाद कोई सुधार न होने पर डाक्टरों ने किडनी प्रत्यारोपण का ही परामर्श दिया था। डायलिससिस के बाद किडनी में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए परिजनों में किडनी की मैचिंग करायी गयी। इसमें मां सीता देवी की किडनी मैच कर गयी।

आज किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. ईश्वर दयाल व डा. आलोक कुमार की टीम ने चार घंटे तक चली मशक्कत के बाद सफलता पूर्वक किडनी प्रत्यारोपण कर दिया। डाक्टरों का कहना है कि मरीजों की लगातार किडनी प्रत्यारोपण सफल हो रहा है। अब पीजीआई के विशेषज्ञो की मदद के बिना भी प्रत्यारोपण कर दिया जाता है। यह संस्थान की उपलब्धता है।

Previous articleनिमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन लांच
Next articleआक्रोशित कर्मचारियों ने किया केजीएमयू अधिकारियों का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here