लखनऊ। काले झंडे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट को रोकने वाले लविवि के छात्रों पर पुलिस संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने वाली है। इस मामले में 11 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि सात छात्र नेताओं को चिन्हित किया गाय है जिन्होंने सुनियोजित तरीके से इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि मऊ निवासी अंकित, इटौंजा निवासी महेन्द्र यादव, मऊ निवासी अनिल यादव, लखीमपुरखीरी निवासी मधुर सिंह, मऊ निवासी विनित, सरोजनीनगर निवासी सत्यवन्त सिंह, बस्ती निवासी अशोक, देवरिया निवासी राकेश, राजाजीपुरम निवासी नितिन राय, गुलिस्ता कालोनी में रहने वाली अपूर्णा वर्मा, लालकुआं निवासी पूजा शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि लखनऊ विश्व विद्यालय में बुधवार शाम को आयोजित हिंदवी स्वराजय समारोह में शामिल होनके आए सीएम योगी आदित्यनाथ की लीट गेट नंबर एक पर पहुंची, तभी छात्र-छात्राओं का एक दल काले झंडे लेकर बीच सड़क पर आ गया था।
इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उपद्रवी छात्र सीएम की लीट के सामने कूद पड़े। छात्रों ने सीएम को काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं नारेबाजी भी की। उधर सीएम की लीट रुकने से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। उन्होंने छात्रों को खदेडने का प्रयास किया लेकिन उग्र छात्र पुलिस से धक्का मुक्की करते रहे। करीब दस मिनट तक सीएम की लीट इसी के चलते वहीं खड़ी रही। इस मामले में एसएसपी दीपक कुमार का कहना था कि उपद्रव करने वाले छात्र छात्राएं समाजवादी छात्र सभा, आईसा और एसएफआई के हैं।