जांच के लिए गठित आठ डाक्टरों की टीम

0
659

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में चोरी से बाहरी मेडिकल छात्र को आपरेशन थिएटर में ले जाने के मामले में आठ डाक्टरों की टीम गठित की गयी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार यदि जांच रिपोर्ट मिलने पर यूरो सर्जरी विभाग के डा. दीपक कुमार पर कार्रवाई की जाने की संस्तुति की जाएगी। इस बात के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं कि इससे पहले भी उन्होंने एक मेडिकल छात्र को ऑपरेशन सिखाते हुए पकड़ा गया, जो मामला कुछ अखबारों में प्रकाशित हुआ था। उल्लेखनीय है कि अस्पातल के यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टर दीपक कुमार पर बाहरी व्यक्ति को ओटी में बिना इजाजत ले जाने का गंभीर आरोप लगे हैं।

Advertisement

बुधवार को शिकायत के बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऋषि कुमार सक्सेना ने पूरे मामले की जांच के लिए आठ डाक्टरों की टीम गठित की गयी। पूछने पर उन्होंने बताया कि जल्दी ही जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी। हालांकि इस मामले में डा. दीपक कुमार ने बताया कि अस्पातल प्रशासन ने ही उस छात्र को उनके पास प्रशिक्षण के लिए दो महीने पहले भेजा था।

Previous articleएचवन एनवन के तीन मरीज मिले
Next articleमुख्यमंत्री को काला झण्डा दिखाने के मामले में 11 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here