एचवन एनवन के तीन मरीज मिले

0
999
Photo Source: Frontpage.lk

लखनऊ। राजधानी में बृहस्पतिवार को तीन मरीजों में एचवन एनवन की पुष्टि हुई है। तीन स्वाइन फ्लू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया है। गोमती निवासी बच्चे की उम्र नौ वर्ष की है आैर इसका इलाज विवेकानंद हास्पिटल में चल रहा है। इनमें आशियाना निवासी मरीज आठ वर्षीय बच्चा है जो कि नैनीताल घूमने गया था आैर दूसरा बिहार से यहां इलाज कराने आया था आैर केजीएमयू के गांधी वार्ड में भर्ती है। राजधानी में अब तक पांच स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके है आैर एक मरीज की मौत हो चुकी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार आशियाना निवासी अभिनव अपने परिवार के साथ मई महीने में नैनीताल गये थे। वही पर उनके पुत्र वीरेन्द्र उम्र आठ वर्ष की हालत बिगड़ने लगी। नैनीताल में बच्चे को तेज जुकाम बुखार हो गया आैर बदन दर्द तथा उल्टी शुरु हो गयी। वहां पर डाक्टर से इलाज शुरु कराया, लेकिन पर दो जून को हालत में सुधार न होने पर लखनऊ वापस आ गये। स्थानीय डाक्टर को दिखाने के बाद आराम न मिलने पर केजीएमयू के बाल रोग विभाग की डा. शैली अवस्थी को दिखाया आैर उसी स्वाइन फ्लू की जांच करायी, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।

इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आशियाना उनके निवास स्थान पर पहुंच कर परिजनों को आवश्यक दवाएं देने के बाद परामर्श भी दिया है। उधर बिहार की गोपालगंज निवासी माधुरी गुप्ता की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। यह मरीज बिहार में रहते हुए गोरखपुर में अपना इलाज करा रही थी। गोरखपुर में निजी डाक्टर से इलाज के दौरान चेस्ट फीजिशियन ने लक्षणों के आधार पर स्वाइन फ्लू होने की आशंका जतायी आैर इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया। यहां पर इलाज में स्वाइन फ्लू की जांच वायरोलॉजी विभाग में करायी गयी, जांच पाजिटिव आने के बाद गांधी वार्ड में भर्ती करने इलाज किया जा रहा है।

सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि मरीज की हालत बेहतर है आैर जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि किसी संदिग्ध मरीज की जांच कराने का परामर्श दिया जा रहा है। स्वाइन फ्लू मामले में पूरी सावधानी बरती जा रही है।

Previous articleदेशी तकनीक से फर्जी प्लेटलेट्स
Next articleजांच के लिए गठित आठ डाक्टरों की टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here