​सेल्फी के लिए रोक दी ट्रेन 

0
1125

लखनऊ। मोबाइल से सेल्फी लेने का फितूर हो गया है कि फिरोजाबाद में एक युवक ने सेल्फी लेने के लिए दिल्ली जा रही सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस को लाल झण्डी दिखाकर रोक दिया। मजे की बात यह है कि वह युवक सेल्फी लेकर निकल भी गया आैर उसे पकड़ा नहीं जा सका।  इससे रेल मंत्रालय में हड़कम्प मच गया 

Advertisement

         अतिव्यस्त दिल्ली-हावडा रेलखंड पर फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के निकट एक युवक ने दिल्ली जा रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को लाल झण्डी दिखा कर रोक दिया।

         रेलवे पुलिस सूत्रो की माने तो आज यहां बताया कि कल सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने पोरा स्टेशन के पास दिल्ली जा रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोक गया था। अतिमहत्वपूर्ण ट्रेन के चालक ने पटरियों पर किसी प्रकार के टूट समझकर लाल झण्डी देखने के बाद आपातकालीन ब्रोक लगाए। जब ट्रेन रूक गई, तो युवक ने ट्रेन के साथ एक सेल्फी ली। बौखलाएं ट्रेन के ड्राइवर ने  कु छ दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह भाग गया।

         बाद में ड्राइवर ने नियंत्रण कक्ष को मामले की सूचना दी और पटरियों की जांच के करीब 35 मिनट बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई।

Previous articleएसआईटी करेगी यौनशोषण और बलात्कार के मामले में फंसे गायत्री की जांच
Next article​तीमारदार का गेट पर लगे पाइप में फंसा पैर, हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here