अवैध वसूली कर रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा

0
808

लखनऊ। बंथरा इलाके में शुक्रवार को बनी-मोहनलालगंज रोड पर रायल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे चार युवकों को पुलिस ने दबोच लिया और थाने उठा लाई। लेकिन ट्रक चालकांे द्वारा तहरीर न दिये जाने पर पुलिस ने बाद में युवकांे से मोटी रकम लेकर उनके खिलाफ मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज मामले को रफादफा कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देररात करीब एक बजे इलाके के बनी-मोहनलालगंज मार्ग स्थित किषुनपुर-कौडिया गांव के पास चार युवक नीली बत्ती लगी कार सड़क किनारे खड़ी कर ट्रक चालको से रायल्टी की रसीद मांग रहे थे। आरोप है कि जो रसीद दिखाने में आना कानी करता उससे युवको द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही थी। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद हरकत में आयी बंथरा पुलिस आनन-फानन मौके पर पहंुची और चारो युवको को कार सहित दबोच कर थाने ले आयी।

Advertisement

पुलिस सूत्रों की माने तो किसी भी ट्रक चालक ने इन युवको के खिलाफ कोई तहरीर नही दी। जिसके कारण पुलिस ने पकड़े गये युवको से मोटी रकम वसूली और शांतिभंग की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। उधर पुलिस का कहना है कि किषुनपुर-कौड़िया निवासी विकास चैरसिया, गौरी बिहार में रहने वाले प्रदीप व नुरदीखेड़ा के राहुल सहित चार युवक अपनी स्विट कार से मोहनलालगंज की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान कौडिया गांव के सामने उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। जिसको लेकर ट्रक चालक व आरोपी युवको के बीच विवाद हो गया था।

Previous articleहिपनोटाइज जादू नहीं चिकित्सक थेरेपी
Next articleमोगली गर्ल उर्फ एहसास बीमार, हीमोग्लोबिन कम, शरीर में संक्रमण मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here