लखनऊ। चोरी के मामले में सजा काट रहे विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मंगलवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। बताया गया है कि मूल रूप से प्रतापगढ़ निवासी जीएन लाल (50) वर्ष 2010 में चारबाग इलाके से ट्रक चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। जो जेल में सजा काट रहा था।
11 फरवरी को अचानक पेट में उठे दर्द के बाद जेल प्रशासन ने उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया। जहा उसनें मंगलवार को दम तोड़ दिया।














