बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को पार्किंग की समस्या

0
811

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के ओपीडी काम्पलेक्स शुरू होने पर मरीजों को सहूलित हुई लेकिन पार्किंग की समस्या बरकार है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार तीन मंजिला काम्पलेक्स के बेसमेन्ट में डाक्टरों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है आैर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मरीजों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। पार्किंग के लिए जगह की कमी नहीं है। किसी मरीज ने पार्किंग की समस्या की शिकायत भी नहीं की है। यह अलग बात है कि ज्यादातर मरीजों का कहना है कि ब्लॉक काफी दूर है, इसलिए वहां वाहन खड़ा करना बेकार है।

ज्यादातर विभागों की ओपीडी शुरू की गयी –

गत बीस दिसम्बर से ओपीडी काम्लेक्स में चिकित्सा व्यवस्था की शुरुआत की गयी, इसमें सभी विभागों की ओपीडी का संचालन किया जाना हैं। हालांकि, अभी फिजीशियन, न्यूरो आैर गैस्ट्रोलॉजी विभाग को छोड़कर ज्यादातर विभागों की ओपीडी शुरू की गयी। इसके बावजूद पार्किंग की सुविधा न शुरू होने से मरीज अपने वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं, इससे रास्ते में जाम की स्थिति खड़ी होती है। सुरक्षाकर्मी बताते हैं कि मरीज इतनी जल्दी में होता है, उससे कहने के बावजूद अनसुनी करते हुए अव्यस्थित ढंग से वाहन खड़ा कर देते हैं।

Advertisement
Previous articleनर्सिंंग में दाखिले के नाम पर छात्राओं से ठगी
Next articleबदमाशों के हमले में घायल महिला ने दम तोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here