लखनऊ। डा. जयदीप सरकार की आज शाम अचानक आत्महत्या की खबर से डाक्टर वर्ग सकते में आ गया। जो उन्हें जानते थे उनके मुंह से बरबस की निकल गया कि हंसमुख स्वभाव के साथ व्यवहार कुशल थे। इसके साथ ही वह बेहतर फिजीशियन थे। न जाने क्यों उन्होंने आत्महत्या कर ली। आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डाक्टर कौसर उस्मान ने महानगर में अपने आवास के करीब डा. जयदीप सरकार की आत्महत्या की बात सुनी तो सकते में रह गये। उनके परिजनों के साथ वह तत्काल केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां पर डाक्टरों ने ब्रााडडेड घोषित कर दिया। आईएमए की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता भी इस घटना से स्तब्ध है।
डाक्टर वर्ग स्तब्ध रह गया –
डा. कौसर उस्मान बताते है कि डा. जयदीप की आत्महत्या का सुना तो पल भर यकीन नहीं हुआ आैर तुरंत उनके आवास पहुंच गया। किसी को कुछ नहीं मालूम कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। उनके पिता डा. ए आर सरकार केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के प्रमुख रह चुके है। उनके परिजन भी इस आत्महत्या पर स्तब्ध है। जो भी सुन रहा है उसे यकीन ही नही हो रहा है। डा. कौसर उस्मान बताते है कि घर से चंद कदमों की दूरी रहने वाले डा. जयदीप सरकार इस तरह चले जाएंगे। यकीन नहीं हो रहा है। उनकी आत्म हत्या से उनके भाई डा. सुदीप सरकार भी अवाक है।
आईएमए अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने बताया कि वह बेहतर फिजीशियन थे। खास कर चेस्ट व क्षय रोग के विशेषज्ञ थे। वह आईएमए के साथ हमेशा जुड़े रहना चाहते थे आैर उन्हें बेहद दुख है। नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डा. अनूप अग्रवाल बताते है कि वह अक्सर मार्निग वॉक करने के लिए एनबीआरअाई में मिल जाते थे। वह बेहतर फीजिशियन थे।