24 घंटे का अल्टीमेटम, हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं तो होगी हड़ताल

0
982

लखनऊ। इलाहाबाद में सर्जन डा. ए के बंसल के हत्यारों को 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर प्रदेश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए) के आह्वान पर डाक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। इनके समर्थन में नर्सिंग होम एसेासिएशन भी आ गया है। आईएमए भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में लखनऊ ब्राांच आईएमए के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने की। इससे पहले आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयोग, डीजीपी व जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

Advertisement

ज्ञापन में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का सख्ती से पालन करने की मांग की गयी। लखनऊ में आईएमए से जुड़े डाक्टरों ने हत्या का विरोध जताते हुए काला फीता बांध कर काम किया। उधर इलाहाबाद में निजी क्षेत्र के डाक्टरों ने हत्या के विरोध में हड़ताल जारी रही। उधर पुलिस ने अभी तक हत्या का सुराग न तलाश पाने पर एसटीएफ को जांच में लगा दिया गया है।

राज्यपाल से मुलाकात की आैर ज्ञापन दिया –

बृहस्पतिवार को इलाहाबाद के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में डा. एके बंसल की चैंबर में गोली मार हत्या कर दी थी। इस घटना से प्रदेश भर के डाक्टर आक्रोशित हो गये है। शुक्रवार को आईएमए के लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता, सचिव डा. जिलेदार रावत प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात की आैर ज्ञापन दिया। राज्यपाल से मुलाकात में डाक्टरों ने कहा कि डाक्टर के हत्यारों को अगर 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया तो डाक्टर प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे।

तब तक घटना के विरोध में काला फीता बंाधकर काम किया जा रहा है। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त व डीजीपी से मुलाकात करके गिरफ्तारी की मांग की आैर यह भी मांग की गयी कि जिन डाक्टरों के पास असलहों के लाईसेंस है। उनसे चुनाव वह जमा न कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का पालन कितनी बार आैर कहां किया गया।

इसका कोई आंकड़ा नही है। पत्रकार वार्ता में डा. जिलेदार रावत ने कहा कि प्रदेश में जिलेवार आईएमए संगठन कार्यकारिणी की बैठक बुला रहा है आैर आरपार की लड़ाई करने का निर्णय लिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन की अध्यक्ष डा. रमा श्रीवास्तव व सचिव डा. अनूप अग्रवाल ने कहा कि आईएमए के समर्थन में लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन ने घटना का विरोध करते हुए हड़ताल में समर्थन दे दिया है।

Previous articleशहर के जाने-माने सर्जन को मारी गोली
Next articleबैंकों से ज्यादा रकम निकालने पर देना पड़ सकता है टैक्स !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here