लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात सहायक नर्सिंग अधीक्षिका को उपनर्सिंग अधीक्षिका पद पर पदोन्नत करते हुए 86 सिस्टर्स को सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पद पर पदोन्नति दी गयी।
जिससे पूरे प्रदेश के नर्सिंग संवर्ग में ख़ुशी की लहर व्याप्त है. बताते चलें राजकीय नर्सेज संघ लंबे अरसे से नर्सिंग संवर्ग की पदोन्नति तथा अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहा है।
राजकीय नर्सेज़ संघ के महामन्त्री अशोक कुमार ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ वेद व्रत सिंह व निदेशक नर्सिंग डा० रागिनी गुप्ता को धन्यवाद देते हुए शेष पदों पर भी शीघ्र पदोन्नति कराने का अनुरोध किया गया। साथ ही प्रदेश के रिक्त पड़े नर्सिंग सँवर्ग के पदों को जनहित में तत्काल प्रभाव से भरने हेतु आग्रह किया गया। राजकीय नरसी संग के उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार का कहना है कि नर्सों ने लगातार अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन किया है, लेकिन शासन उनकी मांगों को नजर अंदाज करता आया है। नर्सिंग संवर्ग की पदोन्नति एक सराहनीय प्रयास है। महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि अब प्रदेश में रिक्त पड़े नर्सों के पदों को भरना चाहिए, ताकि अस्पतालों में नर्सों पर अतिरिक्त काम का दबाव ना बने और वह बेहतर तरीके से मरीजों का इलाज करने में लगी रहे।















