लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में अब चप्पे- चप्पे पर सीसीटीवी नजर रखेगा। इससे इलाज में लापरवाही, डॉक्टरों और कर्मचारियों के काम पर अस्पताल का प्रशासन खुद नजर रखेगा। इसके लिए परिसर में करीब 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। निदेशक डॉ. राजीव लोचन के मुताबिक इन कैमरों को लगाने के पीछे उद्देश्य परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखना है।
सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद डॉक्टरों और कर्मचारियों के द्वारा इलाज में गड़बड़ी भी पकड़ी जा सकती है। खास कर तीमारदारों के हंगामे की तत्काल जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पुरानी बिल्डिंग, ओटी के आसपास और परिसर के विभिन्न स्थलों पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत हो चुकी है। इमरजेंसी में भी 16 कैमरे लग चुके हैं। इन सभी गतिविधियों पर अब आसानी से नजर रखी जाएगी। कैमरों के लग जाने के बाद एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। जहां पर नजर रखने के साथ ही कार्रवाई भी की जा सकेगी। पूरे परिसर पर नजर रखने के लिये स्टॉफ भी मौजूद रहेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.