69000 शिक्षक अभ्यार्थियों का फूटा आक्रोश

0
706

लखनऊ – 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। एक बार पुनः आज शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के द्वारा बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि विगत 9 माह से वह अपनी मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है ।69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का मामला कोर्ट में है । मगर इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा ठोस पैरवी नहीं हो रही है ,जिसके कारण उनके पक्ष में फैसला नहीं हो पा रहा है।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी होंगी तो बेसिक शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें योगी सरकार से काफी उम्मीदें थी मगर योगी सरकार में भि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आप योग्य बनिये मगर हम योग्य होने के बावजूद भी अपना हक हासिल नहीं कर पा रहे हैं और 9 माह से प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है मगर ऐसा नहीं है ।

अगर सबका साथ सबका विकास होता तो 9 महीने से उन्हें धरना देने की आवश्यकता ना पड़ती और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें उनका हक मिल जात। अभ्यर्थियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की यदि योगी सरकार के द्वारा उनकी मांगे नहीं पूरी की गई ,तो जिस प्रकार उन्होंने अपना वोट देकर सरकार बनाने का काम किया है वह योगी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का भाई दम रखते हैं ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकानपुर के डाक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत
Next article3 मिनट में गर्भनाल कटी तो शिशु में दूर रहेगी यह दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here