लखनऊ। राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में आज 663 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें ज्यादातर मरीज आवासीय कालोनियों में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के संक्रमण में आज नगर निगम और इंदिरा नगर वार्ड के पार्षद वीरेंद्र कुमार वीरू कोरोना संक्रमित हो गए।
Advertisement
बताते चलें राजधानी मैं लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इंदिरा नगर ,गोमती नगर, सरोजनी नगर ,राजाजीपुरम सहित एलडीए कॉलोनी मैं लगातार मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में पुराना लखनऊ भी आ रहा है यहां पर भी क्षेत्रों में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ विभाग का दावा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। फिलहाल मरीजों को होम आइसोलेशन रखा जा रहा है।