Rajdhani में 62.24 प्रतिशत वैक्सीनेशन

0
706

 

Advertisement

लखनऊ। शुक्रवार को करीब 62.24 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन किया जा सका। शहरी क्षेत्रों में स्थित चिकित्सा संस्थान व अस्पतालों में पिछले अभियानों की अपेक्षा इस बार कोशिश करके वैक्सीनेशन करने में बढ़त हासिल कर लिया है, परन्तु आंकड़ों को देखा जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तमाम क वायद के बाद भी लगभग 42 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन किया जा सका है।
राजधानी में तीसरे चरण में दूसरे दिन चयनित 43 अस्पतालों में बनाये गये बूथों पर वैक्सीनेशन हुआ। आंकड़ों के अनुसार केंद्रों पर 12548 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होना था,   शाम करीब पांच बजे तक 7811 लोगों का वैक्सीनेशन कि या जा सका। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब अगला अभियान 4 फरवरी को चलेगा। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो शहरी क्षेत्र में लोहिया संस्थान पहले स्थान पर रहा। यहां निदेशक डा. एके सिंह के नेतृत्व में लगभग 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया। इसी प्रकार पीजीआई में 72 फ़ीसदी और केजीएमयू में सिर्फ़ 56 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन किया जा सका। जब कि एरा मेडिकल कॉलेज में 60.58, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में 66.40 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन किया गया।

Previous article…और चलता रहा वैक्सीनेशन अभियान
Next articleवादे पर… केजीएमयू कर्मचारी परिषद का आंदोलन स्थगित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here