Advertisement
न्यूज । लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम अधिकारियों को जांच में को बड़ी सफलता सफलता मिली है।
दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास जांच में 514 ग्राम सोना बरामद हुआ है।
एयरपोर्ट पर जांच अधिकारियों ने सोने की कुल कीमत 26 लाख 47 हज़ार रूपये बताई है।
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 1930 से यात्री लखनऊ पहुंचा था पहुंचा था ।
सोने को फॉयल पेपर के रूप में ढालकर अपनी ट्रॉली बैग में यात्री छुपा कर लाया था। बताते चलें आजकल कस्टम बाहर से ला रहे चोरी-छिपे सामान की धरपकड़ ज्यादा पकड़ रहा है। आए दिन कोई ना कोई यात्री पकड़ में आ रहा है।