लखनऊ एयरपोर्ट पर छुपा कर ला रहे 514 ग्राम सोना पकड़ा गया

0
849

 

Advertisement

 

न्यूज । लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम अधिकारियों को जांच में को बड़ी सफलता सफलता मिली है।

दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास जांच में 514 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

एयरपोर्ट पर जांच अधिकारियों ने सोने की कुल कीमत 26 लाख 47 हज़ार रूपये बताई है।

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 1930 से यात्री लखनऊ पहुंचा था पहुंचा था ।

सोने को फॉयल पेपर के रूप में ढालकर अपनी ट्रॉली बैग में यात्री छुपा कर लाया था। बताते चलें आजकल कस्टम बाहर से ला रहे चोरी-छिपे सामान की धरपकड़ ज्यादा पकड़ रहा है। आए दिन कोई ना कोई यात्री पकड़ में आ रहा है।

Previous articleशादी समारोह में पुलिस या प्रशासनिक से पूछने की जरूरत नहीं
Next articleएक छत के नीचे मिलेगा हड्डी से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here