50-50 होंगे यह प्रश्न यहां

0
742

लखनऊ। किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इस बार नये बैच के मेडिकोज की परीक्षा व्यवस्था बदली रहेगी। नयी परीक्षा नीति में पचास प्रतिशत बहुविकल्पीय व पचास प्रतिशत थ्योरी के प्रश्न रहेंगे। अब तक सबसे ज्यादा प्रश्न बहुविल्पीय होते थे। इसको ऑन लाइन करने की तैयारी भी चल रही थी जो कि अब खटाई में पड़ गयी है। केजीएमयू में पूर्व कुलपति प्रो. रविकांत के निर्देश पर परीक्षा व्यवस्था को सरल बनाने के लिए मेडिकोज को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होते थे। इनमें कुछ प्रश्नों थ्योरी के भी शामिल किये जाते थे। इस नयी परीक्षा का काफी लोगों ने गलत करा र दिया थे।

Advertisement

उनका मानना था कि बहुविकल्पींय प्रश्नों से थ्योरी लिखना मेडिकोज परीक्षा को हाईटेक करने के लिए ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए लैप टॉप भी खरीद लिये गये थे, पर लैपटॉप घोटाले के बाद ऑन लाइन परीक्षा खटाई में पड़ गयी। अब ऑफ लाइन परीक्षा को ही बदलने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा. ए के सिंह ने बताया कि परीक्षा में नये सत्र से व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नये सत्र 2017-18 में होने वाली परीक्षा में पचास प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसके अलावा थ्योरी पर आधारित प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि फि लहाल ऑन लाइन परीक्षा पर अभी कोई विचार नही है।

Previous articleडाक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में करें योगदान : सीएम
Next articleइस बीमारी से बचाव के लिए पिंक रिबन की निकाली रैली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here