5 कर्मी निकले पोस्टमार्टम हाउस के कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

0
943

 

Advertisement

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पोस्टमार्टम हाउस में तैनात पांच कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इससे पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले डाक्टर व फार्मासिस्ट में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ।
बताया जा रहा कि पोस्टमार्टम हाउस में दो दिन पहले ही कोरोना बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ था। जिसके बाद हुई जांच में यह कर्मचारी पॉजिटिव आये है।
केजीएमयू में पोस्टमार्टम हाउस में हर रोज लगभग 15 से 20 शव का पोस्टमार्टम होता है। शुक्रवार को आई एक बॉडी कोरोना पॉजिटिव थी। शव का पोस्टमार्टम करने बाद परिजनों को बॉडी सौप दी गयी थी। उसके बाद शनिवार देर रात आयी रिपोर्ट में पांच कर्मचारी पॉजिटिव निकल आये है। वर्तमान में चार कर्मचारी पूरी पोस्टमार्टम हाउस में काम पर लगे हैं। काफी काम प्रभावित हो रहा है। वही रविवार को दो नई कोरोना बॉडी पोस्टमार्टम के लिए आयी है। कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद अब ऐसे में उनके पोस्टमार्टम से पहले सभी प्रोटोकॉल का पालन कराकर शव विच्छेदन होगा।

Previous articleसभी कोविड अस्‍पतालों में नोडल अधिकारी की होगी तैनाती
Next articleकोरोना मरीज मिलने पर अब ऐसा होगा कंटेनमेंट जोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here