3 विशेष सर्जरी से सामान्य कर दी रेप पीड़िता बच्ची की लाइफ

0
1799

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में ठाकुरगंज निवासी तीन वर्षाीय रेप पीड़ित बच्ची सोनम (परिवर्तित नाम) की नयी जिंदगी देकर डिस्चार्ज कर दिया गया। विभाग प्रमुख डा. एसएन कुरील ने तीन चरणों में अलग- अलग जटिल सर्जरी करके गुप्तांगों को सामान्य रूप से क्रियाशील कर दिया। अब वह बच्ची सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेगी। खास बात यह है विभाग में बच्ची का पूरा इलाज निशुल्क किया गया।

Advertisement

बताते चले कि पिछले वर्ष 3 मार्च 2018 को पुराने लखनऊ में तीन वर्षीय बच्ची रेप का शिकार हुई। सोनम को गंभीर हालत में केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में लाया गया था। जहां अलग- अलग चरणों में तीन जटिल सर्जरी की गयी। स्वस्थ अवस्था में बच्ची को डिस्चार्ज किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के सर्जन डा एसएन कुरील ने बताया कि रेप के बाद बच्ची की योनि और गुदा द्वार का रास्ता आपस में एक हो गए थे, जिस वजह से उसे काफी ब्लीडिंग हो रही थी और शौच पर भी नियंत्रण नहीं हो पाता था। उन्होंन ेबताया कि बच्ची का पहला ऑपरेशन मार्च 2018 के पहले सप्ताह में किया गया था। इसमें सफ लता के बाद उसका दूसरा जटिल ऑपरेशन 30 नवंबर 2018 को डा. कुरील एवं उनकी टीम द्वारा एक विशेष तकनीक से किया गया। दोनों सर्जरी सफल होने के बाद तीसरी सर्जरी फाइनल 18 मार्च 2019 को किया गया।

डा. कुरील ने बताया कि बच्ची के गुदाद्वार की मांसपेशियां काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिन्हें जटिल सर्जरी में विशेष तकनीक के द्वारा दुबारा वापस प्राकृतिक रूप में ले आया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची अब पूर्णता स्वस्थ है और भविष्य में भी अब वह सामान्य जीवन जीने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि इस बच्ची का पूरा इलाज केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा नि:शुल्क किया गया है। ऑपरेशन करने वाली टीम में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसएन कुरील, डा अर्चिका, डा गौरव, डा विपुल, डा सुनील एवं एनेस्थीसिया टीम में डा जीपी सिंह ने सहयोग दिया। इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने पीड़ित बच्ची व परिजनों से मुलाकात कर उसे शुभकामनाएं दी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहाइपर बैरिक आक्सीजन थेरेपी से जल्द भरेगा घाव
Next articleसोते वक्त अगर खाना, पानी नाक और मुंह से बाहर निकले, तो करें नजर अंदाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here