लखनऊ। वीरंगना अवंती बाई बाल महिला चिकित्सालय आज परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह और महिला व बाल विकास तथा मातृ एवं शिशु राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने संयुक्त रुप से पांच साल से कम उम्र के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। अभियान में तीनों मंत्रियों ने अपील कि पोलियो अभियान के अलावा अन्य स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य अधिकारी एकजुट हो जाएं और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निदान करें.
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा डब्लयू एच ओ मैं पल्स पोलियो अभियान है। इसका शुरुआत में लोगों को भ्रम के कारण दिक्कतें हुई लेकिन आप सभी एकजुट होकर अभियान को सफल बना दिया. जिसकी मदद से आज पूरा यूपी पोलियो मुक्त हो गया है। यूपी को पोलियो मुक्त बनाने में पूरा योगदान रहा है। सभी सरकारी चिकित्सालयो, और स्वास्थ्य केन्द्रो पर पांच साल के बच्चो को मुफ्त दवा पिलाई जा रही है। अब नवजात शिशुओं को इंजेक्शन से भी पोलियो की दवा भी जा रही है यह अभियान भी सफल हो रहा है आने वाले भविष्य में पोलियो की दवा नियमित टीकाकरण में इंजेक्शन से ही दी जा सकती है. राजधानी इस बार सात लाख 82 हज़ार बच्चो को पल्स पोलियो पिलाने को लक्ष्य रखा गया है। इसके 2783 बूथ और 1898 टीमे लगायी गयी है। जो घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाएगी।
राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने कहा किसी भी राज्य को स्वास्थ रखने के लिए बच्चो को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। एक समृद्वशाली राष्टï्र की कल्पना तब की जा सकती है जब बच्चे स्वास्थ्य हो एक लाख दस हज़ार बूथ पूरे प्रदेश में बनाए गए है और तीन करोड़ बच्चो को पोलियो ड्राप दिया जाएगा। यूपी को पेालियो मुक्त हुए छह साल हो गए लेकिन बच्चो को आगे भी इस तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए हम सजग है।
इस दौरान सीएमओ जीएस वाजपेई मैं कहा कल से घर घर पोलियो का अभियान चलाया जाएगा जहां बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । सीएमओ ने कहा कि प्रदेश पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन 5 वर्ष तक के बच्चों को सावधानी के तौर पर पोलियो ड्रॉप पिलाकर पोलियो के वायरस को जड़ से खत्म करने की कोशिश की जा रही है।