3 महीने से लिफ्ट खराब, मरीज बेहाल

0
764

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के तमाम दावों के बाद भी क्वीनमेरी अस्पताल में लगभग तीन माह से बड़ी लिफ्ट खराब पड़ी है। प्रमुख लिफ्ट होने के कारण गर्भवती और महिला मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्ट काफी पुरानी थी आैर वहीं लगभग तीन माह पहले लिफ्ट बीच में ही अटक गई थी। तब से लिफ्ट की मरम्मत भी नहीं करवाई गयी।

क्वीनमेरी अस्पताल में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक प्रतिदिन 40 से 50 महिला मरीजों की भर्ती होती है। ओपीडी से लेकर दूर-दराज के जिलों से आने वाली गंभीर महिलाएं भी यहां अाती हैं। यहां पर लेबर रूम, ओटी, आइसीयू से लेकर जनरल वार्ड भी प्रथम तल पर हैं। गर्भवती महिलाओं को स्टे्रचर से करके प्रथम तल पर ले जाया जाता है। यहां पर लगभग तीन माह पहले मैन लिफ्ट फंस गई थी, जिसमें मरीज व तीमारदार भी फंस गये थे। किसी तरह लिफ्ट को खोला गया था। तब से अब तक लिफ्ट को ठीक नहीं करवाया। बताते चले कि अस्पताल प्रशासन ने कुछ दिन बाद आइवीएफ क्लीनिक की तरफ की लिफ्ट शुरू की गई, लेकिन ओपीडी के बाद वह बंद हो जाती है।

Advertisement

फिर प्राईवेट वार्ड की तरफ की लिफ्ट का संचालन शुरू किया गया। फिर भी प्राइवेट वार्ड की तरफ से ओटी, आइसीयू, जनरल वार्ड, हाई डिपेंडेंसी वार्ड तक आने में मरीज और तीमारदारों को मुश्किलें उठानी पड़ती है। बताते है कि कई बार एनएनयू की तरफ से आने में व्हीलचेयर उतारने में दिक्कत आती है। बाकि मरीजों को सीढियों के रास्ते आना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि लिफ्ट ठीक कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleप्रस्ताव :एक भी दवा खराब मिली, पूरे बैच का देना होगा जुर्माना
Next articleएम्स में डांस, म्यूजिक में तनाव कम करने की मुहिम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here