लोहिया संस्थान के दूसरे दीक्षांत में 297को मिलेगी उपाधि

0
61

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को है। समारोह में कुल 297 मेडिकल छात्र-छात्राओं को उपाधि मिलेगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मेधावियों को सम्मानित करेंगी। एमबीबीएस व पीजी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Advertisement

प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में लोहिया संस्थान का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में कुल 297 मेडिकल छात्र-छात्राओं को उपाधि मिलेगी। इसमें राज्यपाल 19 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक व राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह कार्यक्रम में अतिविशिष्ठ अतिथि होंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

उन्होंने बताया कि लोहिया संस्थान का एक वर्ष में तेजी चिकित्सा के क्षेत्र में ग्राफ बढ़ा है। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में भूगोल एवं सांस्कृतिक और हेरिटेज स्टडीज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. राणा पीबी सिंह रहेंगे।

इन्हें मिलेगा मेडल -12 पीजी, 07 एमबीबीएस, इसके अलावा14 पीडीसीसी, 67 एमडी व एमएस ,17 एमसीएच व डीएम, 195 एमबीबीएस , 04 न्यूक्लीयर मेडिसिन में उपाधि दी जाएगी।

Previous articleदीपावली के एक माह बाद आंदोलन करेगा kgmu शिक्षक संघ
Next articlekgmu में मेहनत व लगन से अध्ययन करें : कुलपति डा. सोनिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here