24 घंटे इनको Kgmu में मिलेगा निशुल्क इलाज

0
66

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब 24 घंटे गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। आयुष्मान, असाध्य आैर विपन्न जैसी योजनाओं में आने वाले मरीजों को निशुल्क इलाज मिलेगा। अभी तक शाम पांच बजे के बाद आने वाले मरीजों के दस्तावेज की जांच न हो पाने से सरकारी योजना का फायदा नहीं मिल पाता था। केजीएमयू प्रशासन अब 24 घंटे दस्तावेज की जांच पड़ताल कराने की तैयारी कर रहा है। जल्दी ही सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।

Advertisement

आंकड़ों को देखा जाए तो केजीएमयू की ओपीडी में प्रतिदिन छह से सात हजार मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते है। इनमें मरीजों की गंभीरता को देखते हुए 300 से चार सौ मरीज भर्ती किये जाते है। यहां पर चार हजार बिस्तर अलग- अलग विभागों में है। जहां पर मरीजों को गंभीरता देखते हुए भर्ती किया जाता है। इनमें काफी संख्या में गरीब होते है, जो कि विभिन्न योजनाओं के तहत निशुल्क इलाज कराना चाहते है।

केजीएमयू में गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज देने के लिए असाध्य, विपन्न, आयुष्मान, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष समेत अन्य योजनाओं का संचालन हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों का मानना है कि कई योजनाओं में दस्तावेजों की जांच सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होती है। उसके बाद आने वाले मरीजों को दस्तावेज की जांच न होने पर निशुल्क इलाज नहीं मिल पाता है। इससे उन्हें इलाज के लिए शुल्क देना पड़ता था। गरीब मरीजों को बेहतर आैर उच्चस्तरीय सुविधा देने के लिए दस्तावेजों की जांच 24 कराने का निर्णय लिया है। ताकि योजनाओं का लाभ कभी भी मिल सके। इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा चुकी है।

Previous articleNHM कर्मियों को जिला प्रबंधन इकाई की लापरवाही से नहीं मिल पा रहा एरियर
Next articleराहत : घरेलू बिजली के कमर्शियल प्रयोग पर नहीं होगी FIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here