लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 115वां स्थापना दिवस समारोह की तैयारी अंतिम चरणों में है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में होने वाले इस समारोह में करीब सौ मेधावी छात्र-छात्राओंं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसी दिन शाम को चार दिवसीय रेपसोडी कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। जिसकी तैयारी केजीएमयू के जूनियर डाक्टर तेजी से कर रहे है।
स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर रहेंगे। केजीएमयू प्रशासन ने कु लाधिपति व राज्यपाल को भी आमंत्रण भेजा है। इस दौरान विश्वविद्यालय के अलग- अलग विभाग के शिक्षकों की ओर से लिखित पुस्तकों का भी विमोचन किये जाने की तैयारी है। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्र में उत्कृ ष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन रेप्सोडी कार्यक्रम 21 दिसंबर को शाम तीन बजे से शुरु होगा। पहले दिन नुक्कड नाटक, डीजे आदि का आयोजन होगा।
22 को सुबह नौ बजे डाक्यूमेट्री दिखाई जाएगी। रविवार की सुबह 10 बजे कुलपति कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सोलो सांग, ग्रूप सांग, ग्रूप डांस होगी। इसके बाद शाम चार बजे फैकल्टी से जुड़े इवेंट होंगे। 23 दिसंबर को सुबह नौ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। 24 दिसंबर को सुबह नौ बजे कार्यक्रम शुरु होगा। दोपहर 12 बजे चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह होगा। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस दौरान होने वाले विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.