लखनऊ। राजधानी में 24 घंटे में 20 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें रायबरेली रोड स्थित डॉ. राम मनोहर लॉ विश्वविद्यालय के दस कोरोना संक्रमित छात्र भी शामिल है, जब कि दस अन्य कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी के विभिन्न क्षेत्र मिले है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ छात्रों में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण होने कोरोना जांच कराई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल में जाकर 140 छात्रों के सैम्पल लिए गए थे।
लॉ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत की थी। संक्रमण की आशंका को देखने हुए विवि प्रशासन ने कोरोना की आशंका पर आरटीपीसीआर जांच करायी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर लगभग 140 छात्रों के सैम्पल एकत्र किये थे। सोमवार को सुबह छात्रों की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट आई। इसमें दस छात्रों में कोरोना संक्रमण मिला है।
संक्रमण मिलने के बाद विवि के हास्टल में रहने वाले छात्रों में हड़कम्प मच गया। आलम यह है कि सहमें छात्र अपने कमरों से निकलने में घबरा रहे हैं। संक्रमण के प्रसार की आशंका में स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्टल के सभी छात्र, शिक्षक व कर्मचारियों की जांच कराने का निर्देश दिया है। संक्रमण मिलने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम संस्थान पहुंची। शाम तक लगभग छह बजे तक 200 से अधिक लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की उम्मीद है।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के बताया कि राजधानी के विभिन्न इलाकों के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अलीगंज में दो, चिनहट में चार चौक, आलमबाग में दो, रेडक्रास क्षेत्र में दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। यही नही गोमतीनगर, इंदिरानगर क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इनमें चार मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। जब कि राजधानी में कोरोना के 47 सक्रिय मरीज हैं।