लखनऊ। शहर में बृहस्पतिवार को स्वाइन फ्लू के लगभग बीस मरीज पाजिटिव आये है। इनमें काफी संख्या में मरीज पीजीआई कैम्पस व कानपुर रोड क्षेत्र की कालोनियों के मरीज सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 99 मरीज स्वाइन फ्लू के राजधानी में पाजिटिव आ चुके है आैर एक मरीज की मौत हो चुकी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि हाथ मिलाने की परम्परा सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गले मिलने की आदत भी कम नही है। ऐसे में संक्रमण एक दूसरे में तेजी से फैल रहा है। पीजीआई में अब तक सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार की रिपोर्ट के अनुसार बीस मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें सभी मरीज लखनऊ के पीजीआई कैम्पस, कानपुर रोड क्षेत्र की कालोनियों के अलावा गोमती नगर व अन्य पॉश कालोनियों के है। पहली बार इन ज्यादा संख्या में स्वाइन फ्लू के केस पाजिटिव है।
पीजीआई से आयी रिपोर्ट में आठ केस से ज्यादा है। जिनमें तीन से चार मरीज पीजीआई कैम्पस के ही है। इसके अलावा केजीएमयू से आयी रिपोर्ट के अनुसार उनके यहां बारह मरीज स्वाइन फ्लू का पाजिटिव के भर्ती है। आज दो नये स्वाइन फ्लू के मरीजों को भर्ती कराया गया है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि सभी मरीजों को दवा लगातार घर पर पहुंचायी जा रही है आैर रैपिड रिस्पांस टीम लगातार सम्पर्क में रहती है। अगर देखा जाए तो स्वाइन फ्लू से राजधानी में एक मरीज की मौत के अलावा 99 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आ चुका है।