लखनऊ। प्रदेश में बृहस्पतिवार तक दो लाख से अधिक कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच में करीब दो दशमलव सात फीसदी मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 58 फीसदी के करीब है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टेसिं्टग क्षमता को बढ़ाकर 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये हर जिले में टेसिं्टग लैब की स्थापना की जायेगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रत्येक जिले में 500-500 इन्फ्रारेट थर्मामीटर भेजे जाएंगे जबकि अगले 1-2 दिन में चिकित्सकीय परीक्षण में गति प्रदान करने के लिए नई मशीनें भी लगाई जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 341 नये मामलों की पहचान की गयी है जिसे मिलाकर अब 5515 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। हालांकि इनमें 3204 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके है जबकि 138 की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार विभिन्न कोविड अस्पतालों मेंं 2173 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक दो लाख छह हजार 811 नमूनों की जांच अलग अलग प्रयोगशालाओं में की जा चुकी है जिनमें एक लाख 99 हजार 469 की रिपोर्ट निगेटिव और 5515 की पाजीटिव आयी है जबकि 1827 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होने बताया कि पांच लाख 98 हजार 175 प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है जबकि 46 हजार 142 प्रवासी अथवा उनके संपर्क में आये लोगों के नमूनों की जांच अब तक हो चुकी है जिनमें 1230 की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.










