18 कंपनियों की 25 बैच दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं

0
832

न्यूज – देश की 18 फार्मा कंपनियों की दवाओं के 25 बैच गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। इन 18 फार्मा कंपनियों में से 17 निजी क्षेत्र की आैर एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। एकमात्र सरकारी कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लि. (आईडीपीएल) है। इस कम्पनी की दवाएं सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की जा रही है।  ब्यूरो आफ फार्मा पीएसयू आफ इंडिया (बीपीपीआई) ने अपनी जांच में पाया है कि जनवरी, 2018 से इन 18 फार्मा कंपनियों की दवाओं के 25 बैच की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी।

Advertisement

बीपीपीआई सरकार की सस्ती दवाओं की प्रमुख योजना पीएमबीजेपी का क्रियान्वयन करता है। बीपीपीआई आैर आईडीपीएल दोनों केंद्र सरकार के आैषध विभाग के तहत आती हैं। बीपीपीआई द्वारा फार्मास्युटिकल कंपनी से सस्ती जेनेरिक दवा खरीदी जाती है। उसके बाद इसकी आपूर्ति प्रधानमंत्री जन आैषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत आने वाले विभिन्न जन आैषधि केंद्रों को की जाती है। 31 दिसंबर, 2018 तक देश में 4,677 जन आैषधि केंद्र थे।

बीपीपीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन सिंह ने इस बारे में पीटीआई के सवाल पर कहा, ”जिन आपूर्तिकर्ताओं के उत्पाद गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।”” सिंह ने ऐसी कंपनियों की सूची भी दी जिनको गुणवत्ता मानकों को नहीं करने वाले उत्पादों की आपूर्ति के लिए या तो प्रतिबंधित किया गया है या काली सूची में डाला गया है। इस सूची के अनुसार बीपीपीआई ने खराब गुणवत्ता की दवाओं की आपूर्ति के लिए सात कंपनियों को दो साल के लिए काली सूची में डाला है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – रविवार, 16 जून 2019
Next articleहड़ताल से इस तरह निपटेंगे जिम्मेदार अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here