लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में सफाई व्यवस्था कागजों पर चल रही है। यहां पर मलेरिया विभाग की टीम ने 17 स्थानों पर गंदगी आैर मच्छरों के लार्वा मिले है। यह लापरवाही तब है जब पिछले कई वर्षों में जब डेंगू ने राजधानी में पांव पसरे, तो यहां डाक्टरों के हास्टल आैर कर्मचारी भी उसकी चपेट में आ गये थे। यह जांच तब चल रही थी जब डाक्टरों की एक टीम विभागो की समीक्षा कर रही थी।
शुक्रवार को मलेरिया विभाग की 40 टीमों ने केजीएमयू के विभिन्न विभागों में आैचक निरीक्षण किया। जांच टीम को प्रशासनिक भवन पर दो स्थानों पर गंदगी आैर मच्छर के लार्वा मिले। पोस्टमार्टम हाउस में सबसे ज्यादा गंदा जलभराव मिला। यहां तीन स्थान टीम ने चिह्नित कर नोटिस जारी की। इसके बाद डाक्टर व कर्मचारियों के आवासीय भवन में दो स्थान, केजीएमयू में पुलिस चौकी पर एक स्थान, बाल रोग विभाग में एक स्थान, गांधी वार्ड के पास एक स्थान, सर्जिकल वार्ड के पास एक जगह, ट्रामा सेन्टर कैंटीन में एक स्थान, मानसिक रोग विभाग में तीन स्थान, लारी कार्डियोलॉजी में एक आैर क्वीनमेरी अस्पताल में एक स्थान पर लार्वा मिले।
मलेरिया विभाग की टीम ने कुल 17 स्थानों पर लार्वा मिलने पर संबंधित अधिकारी को नोटिस की। इसके साथ 24 घंटे के भीतर मच्छर जनित स्थिति को खत्म करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान 96 कूलरों की जांच की गयी। यह अभियान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। एसीएमओ डा. केपी त्रिपाठी ने बताया कि उक्त सभी स्थानों पर एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासन को यह निर्देशित किया गया कि भविष्य में फिर कराए गए निरीक्षण के दौरान अगर ऐसी ही स्थिति पायी गयी, तो उत्तर प्रदेश के गजट नोटिफिकेश के अनुसार दण्डनात्मक कार्यवाही की जाएगी। फि लहाल इस मामले में केजीएमयू अधिकारी चुप्पी साधे है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.