लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत हो रही है। संक्रमण से रविवार को 14 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के सात मरीज है, जिनकी अस्पताल में संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि गैर जनपदों के सात मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से कोविड-19 हास्पिटलों में हुई है। डाक्टरों का कहना है कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज गंभीर हालत में आ रहे है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के सात मरीज अलग- अलग कोविड-19 हास्पिटल में कोरोना संक्रमण से मर गये है। डाक्टरों का मानना है कि विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों से आईसीयू में फ ुल हो गये है। इसके अलावा गैर जनपदों में पीलीभीत निवासी 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना में मरीज के सिर में चोट लगी थी। मरीज की मौत कार्डियोंरेस्पटरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। पीलीभीत की 80 वर्षीय महिला की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी। महिला मरीज को मधुमेह, डायबिटीज की समस्या बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज की किडनी फेल हो गयी। इसके अलावा हरदोई के 45 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। डाक्टर के अनुसार मरीज को नशे के कारण कई बीमारियां हो गयी थी। इसके अलावा हरदोई के अन्य मरीज की कोरोना मरीज की मौत हो गयी।










