लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अपना 14 वां दीक्षांत समारोह 30 अक्टूबर को मनायेगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मणिपाल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शोध आचार्य प्रो. एमवीएस वैलियाथान स्कूल ऑफ लाइफ साइसेंज मणिपाल होंगे। वही केजीएमयू के प्रतिष्ठित हीवेट मेडल पर कृतिका गुप्ता और चांसलर मेडल पर अरमन अली ने जीता है। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल राम नाईक करेंगे। समारोह में प्रो. बलराम भार्गव और प्रो. शिव कुमार सरीन को डीएसी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी, जबकि समारोह के विशिष्ट अतिथि के तौर पर चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद रहेंगे।
तीस अक्टूबर को दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गयी है। कुलपति व कुलसचिव ने बैठक करके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करके अंतिम रूप दे दिया गया है। हालांकि मेधावियों को दिये जाने वाले हीवेट, चांसलर व विश्वविद्यालय मेडल्स के नामों सहित अन्य मेडल विजेताओं की अधिकृत घोषणा केजीएमयू ने नही की है। अगर केजीएमयू के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो हमेशा की तरह केजीएमयू के ज्यादातर महत्वपूर्ण मेडल्स पर बेटियों का ही कब्जा रहेगा। इन मेडल्स में प्रतिष्ठित हीवेट गोल्ड मेडल 2013 बैच की कृतिका गुप्ता पर कब्जा कि या है, जबकि चांसलर गोल्ड मेडल अरमीन अली को दिये जाने की घोषणा होनी शेष है।
इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्थ रिसर्च विभाग के सेक्रेटरी प्रो. बलराम भार्गव और नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलेरी साइंसेज के निदेशक प्रो. शिव कुमार सरीन को डीएससी की मानद उपाधि दी जाएगी। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मेडल्स की अधिकृत घोषणा दो दिन की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.