केजीएमयू : जूनियर डाक्टर्स ने छेड़छाड़ का आरोप एलटी पर लगाया, जांच शुरू

0
978

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 13 जूनियर गल्र्स डॉक्टरों से छेड़छाड़ करने की शिकायत हुई है। इस शिकायत में जूनियर गल्र्स डॉक्टरों ने विभाग के ही संविदा पर तैनात लैब टेक्नीशियन पर छेड़छाड़ करने के अलावा अभद्रता का आरोप लगाया है। इस शिकायत केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों में हडकम्प मच गया। आपातकालीन बुलायी बैठक के बाद शिकायती पत्र को विशाखा कमेटी से जांच कराने की सिफारि कर दी है।
बताते है कि मंगलवार को केजीएमयू के14 वें दीक्षांत समारोह वाले दिन माइक्रोबायोलॉजी विभाग में छेड़छाड़ से परेशान जूनियर गल्र्स डाक्टर्स ने विभाग प्रमुख डॉ. अमिता जैन से घटना की पूरी जानकारी देते हुए शिकायत की थी। शिकायत के बाद तो केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों के होश फाख्ता हो गये।

आनन-फानन में शिकायत की पूरी जानकारी लेने के लिए बैठक बुलाई । बताया जाता है कि बैठक में पहले तो घटना को मामूली रूप देते हुए दबाने की कोशिश की गई। यही नहीं शिकायत की जानकारी होने के बाद दंबग कर्मचारियों ने जूनियर गल्र्स डाक्टर्स पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। यही नहीं शिकायत वापस न लेने पर धमकी दी। केजीएमयू प्रशासन के उदासीन रवैये आैर धमकी से आहत जूनियर गल्र्स डाक्टर्स ने छेड़छाड़ की शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री से फैक्स भेजने की चेतावनी दे दी। इसके बाद शिकायत को चीफ प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा के पास भेजा दिया गया। चीफ प्रॉक्टर पूरे घटना क्रम को गंभीर बताते हुए कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विशाखा कमेटी से जांच कराने का निर्णय किया।

Advertisement

बताते है कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरोपी लैब टेक्नीशियन संविदा पर वर्ष 2014 से तैनात है। बताते है कि उसके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थीं। इसके बावजूद केजीएमयू के कुछ डाक्टर्स व अधिकारियों की पैरवी के चलते उसके खिलाफ किसी ने कार्रवाई नहीं हो सकी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनई 3डी टेक्नोलॉजी का ट्रायल बलरामपुर अस्पताल में शुरू किया जाए
Next articleमैने सभी बाबुओं व फार्मासिस्ट को भ्रष्ट नहीं कहा … स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here