लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत हो रही है। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज कुल 11 मौतें संक्रमण से हो गई, जिनमें सात मौत लखनऊ की है और चार मौतें अन्य जनपदों की हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कोविड-19 अस्पतालों में 7 मौत हुई है। जानकारी के अनुसार यह सब मौत कोरोना से संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान अन्य बीमारियों से भी हुई है।
इसके अलावा देवरिया में एक, शाहजहांपुर में एक तथा लखीमपुर के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया कि लखीमपुर निवासी 81 वर्षीय पुरुष को 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को हाई ब्लडप्रेशर डायबिटीज की समस्या बनी हुई थी। उसके अलावा उसे हार्ट की दिक्कत भी बनी थी, जो कि उसकी मौत का कारण बनी। देवरिया निवासी 26 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमण के अलावा हार्ट डिजीज की समस्या भी बनी हुई थी। जांच के दौरान पाया गया कि उसके हार्ट के वाल्व खराब हो गए हैं। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसी प्रकार अंबेडकर नगर निवासी अंबेडकर नगर वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की परेशानी बनी हुई थी। वही मऊ निवासी 64 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को कार्डियक दिक्कत के कारण ज्यादा परेशानी हो रही थी, जो कि उसकी मौत का कारण बना।