लखनऊ। रविवार को 14 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसमें फूलबाग क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 148 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। वहीं केजीएमयू में कोरोना से ठीक हुए दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल मिलाकर अब तक 386 मरीजों में कोराना की पुष्टि हो चुकी है आैर 83 मरीजों का उपचार जारी है।
रविवार को जिन 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गयी है, उनमें आठ जीआरपी के जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उपचार के लिए बक्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्रा सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताते चले कि अभी तक जीआरपी के 17 जवानों मंे पुष्टि की जा चुकी है। माना यह जा रहा है कि चारबाग में प्रवासी के आने के कारण कोरोना का संक्रमण फैला है। एक आरपीएफ आैर पूर्व में कोरोना संक्रमित हुए दो परिवारीजनों में कोरोना पुष्टि की गयी, इन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हॉटस्पॉट क्षेत्र फूलबाग निवासी एक बुुजुर्ग महिला की ब्रोन हेमरेज के चलते मौत हो गयी। वह उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती थी, जहां उपचार के दौरान कोरोना की जांच निजी लैब से जांच करवाई थी, लेकिन बिना जांच रिपोर्ट तथा बिना इलाज कराए ही परिजन बुुजुर्ग महिला को लेकर घर चले गए, जहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। बिना कोरोना जांच रिपोर्ट आए ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। जब जांच रिपोर्ट आयी तो निजी अस्पताल, स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा। निजी अस्पताल को सैनिटाइज करते हुए 24 घंटे बंद कर दिया गया है। परिजनों में सभी के नमूने लिए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि निजी पैथालॉजी से जांच में वृद्धा को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। अंतिम संस्कार में शामिल करीब 20 लोगों की सूची तैयार की गयी है। इनको क्वारंटीन कराया गया है। इनकी जांच हो रही है। वहीं निजी हास्पिटल को 24 घंटे के लिए बंद करने आैर स्टाफ को क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा हास्पिटल को सैनिटाइज भी कराया जाएगा।
14 में कोरोना संक्रमण, फूलबाग में एक मौत
Advertisement