​तीमारदार का गेट पर लगे पाइप में फंसा पैर, हंगामा

0
1283

लखनऊ। इन्दिरानगर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र ‘बाल एवं महिला अस्पताल”  में शनिवार को एक तीमारदार महिला का पैर अस्पताल के मुख्य प्रवेश गेट पर नाली के ऊपर लगे पाइप में पैर फिसल कर फंस गया। लोगों ने अस्पताल कर्मचारियों की मदद से उसका पैर पाइन से नहीं निकला। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पाइप को काटने के लिये प्लम्बर बुलाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
इन्दिरानगर स्थित गौत पल्ली निवासी पिंकी को प्रसव पीड़ा के चलते बीते शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता को देर शाम प्रसव भी हो गया। इस दौरान प्रसूता की तीमारदारी के लिए आयी उसकी मां कुछ खाने पीने की वस्तुएं लेकर जा रही थी। अचानक उनका पैर फिसल गया। काफी मशक्कत के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पिल बर बुलाकर पाइप कटवाकर पैर को निकाला गया। 

Advertisement
Previous article​सेल्फी के लिए रोक दी ट्रेन 
Next articleघटतौली नहीं, पर यह था पेट्रोल पंप का राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here