लखनऊ। राजधानी के मोहल्लों में मरीजों को इलाज पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अलग- अलग क्षेत्रों के 42 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ट्रॉयल के रूप में ओपीडी संचालन शुरू हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने जल्द ही अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन शुरू होने का दावा किया है।
लखनऊ में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित कि ये जाने हैं। किराए के भवनों में सेंटर खुले जा रहे है। 72 सेंटर शुरू करने के लिए डॉक्टर तैनात किए जा चुके हैं। इनमें 45 सेंटरों में जरूरी सामान जैसे पैथोलॉजी जांच की मशीन, बीपी मशीन, ड्रेसिंग टेबल, फ्रीजर समेत दूसरे उपकरण लग गये हैं। उपकरण लग चुकी हैं।
डॉक्टरों ने ओपीडी शुरू कर दी है। इनमें अभी नेशनल हेल्थ मिशन के तहत पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती नहीं हो सकी है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह का कहना है कि दवा की व्यवस्था स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से की गई है। अभी पोर्टल पर सेंटर अपडेट नहीं हैं। इनके लिए उप्र मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन दवा की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। पर, पीएचसी में दवाओं की कमी नहीं है। लिहाजा मरीजों को दवाएं दी जा रही है।