लोकबंधु अस्पताल में आग की घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश

0
62
Oplus_131072

लखनऊ। आलमबाग स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने की घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश शासन ने दे दिया है। जांच के लिए 5 सदस्य अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव की ओर से जांच के लिए निर्देश पत्र जारी कर दिया गया है। डिप्टी सीएम का कहना है कि इस घटना में यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसे लेकर भी जांच कमेटी अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।

Advertisement

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सोमवार रात लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में लगी आग की घटना को देखते हुए पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इसके बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा को दिए गए निर्देश के क्रम में यह जांच कमेटी आग लगने के प्राथमिक कारण, किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोष की पहचान (यदि कोई हो तो) एवं भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने संबंधित जांच रिपोर्ट 15 दिन में देगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस कमेटी के अध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक होंगे। सदस्यों में विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक, अग्निशमन विभाग द्वारा नामित अधिकारी एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं (विद्युत) के अपर निदेशक को शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleजात पात की करो विदाई हिन्दू हम सब भाई भाई: विजय
Next articleजीव के भीतर अपार शक्ति निहित है: डॉ. कौशलेंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here