लखनऊ । राजधानी के कैंट क्षेत्र में एक कार लावारिस हालात में मिलने पर हड़कंप मच गया। कार में देखा गया कि फ्रंट सीट पर एक लड़का और लड़की है और दोनों के सिर में गोली लगी थी। गोली लगने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी।
यह लावारिस कार एनसीसी मेस के पास मिली । पुलिस को मृतक युवक के हाथ में रिवॉल्वर मिली है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि मृतक का नाम संजय निगम है। हालांकि मौके पर महिला की पहचान नहीं हो सकी । प्राथमिक जांच बताया जा रहा है कि संजय निगम कैंट थाना क्षेत्र के रामदास हाता का रहने वाला है ,लेकिन वर्तमान समय में गोमती नगर आवासीय कॉलोनी में रहता था। अभी पता चला है कि युवक का किचन किंग के नाम से रेस्टोरेंट है। पुलिस गाड़ी के कागजों के आधार पर युवक के परिजनों से संपर्क करके लड़की की जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है पूरा घटनाक्रम छानबीन के बाद पता चलेगा लेकिन प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है।