लखनऊ – राजधानी के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर और उनका परिवार डॉक्टरों की सलाह के बाद होम आइसोलेशन में है। इस बीच पुलिस कमिश्नर के सम्पर्क में आये लोगों का कोविड टेस्ट करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सूची तैयार कर रहा है। उन सभी का टेस्ट कराया जायेगा। लखनऊ जनपद में बीते 24 घंटों में 310 नये कोरोना के केसेज आये हैं जबकि आठ संक्रमितों की मौत हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर के अनुसार आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6041 लोगो के सैम्पल लिये गये हैं। नये मामलों में आज इंदिरा नगर में 25, आलमबाग 19, गोमती नगर 28, रायबरेली रोड 29, जानकीपुरम 10, तालकटोरा 10, अलीगंज 14, विकास नगर 10, आशियाना 11, महानगर 10, मड़ियांव 11, चिनहट 16, सरोजिनी नगर 11, चौक 13 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1900 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 133 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया।














