मांग को बढ़ावा देने के लिए 73 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा-

0
787

नयी दिल्ली-

Advertisement

FM निर्मला सीतारमन ने की PC-

FM ने देश में मांग को बढ़ावा देने के लिए 73 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा-

पांच बडी योजनाओं की घोषणा –

नये प्रस्तावों के तहत मांग में वृद्धि के लिए एलटीसी वाउचर और फेस्टिवल एडवांस दिया जाएगा-

केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा पूंजीगत व्यय के लिए अतिरिक्त 37 हजार करोड रूपये दिये जायेंगे..

सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की 2018-21 ब्लॉक अवधि के लिए दस दिन की छुट्टी के बदले नकद भुगतान किया जाएगा और पात्रता के अनुसार यात्रा किराया दिया जाएगा…

इस योजना के लाभार्थी को एलटीसी भुगतान की राशि और यात्रा किराये की तीन गुणा राशि से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के बारे में जीएसटी इनवॉयस देना होगा-FM

इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी त्यौहार से पहले दस हजार रूपये ले सकेगा जिस पर ब्याज नहीं लगेगा-FM

यदि पचास प्रतिशत राज्य इस योजना को लागू करते हैं तो मांग क्षेत्र में लगभग आठ हजार करोड रूपये की वृद्धि की संभावना है-FM

पूंजीगत व्यय के तहत उपयोग के लिए राज्यों को विशेष सहायता  के बारे में वित्तमंत्री ने बताया कि विशेष ब्याज मुक्त ऋण का भुगतान पचास वर्ष में करना होगा। इसके लिए 12 हजार करोड रूपये दिए जायेंगे….

सहायता योजना के तहत पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी राज्यों–हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को दो हजार पांच सौ करोड रूपये दिये जायेंगे-FM…

Previous articleत्योहार सीजन में वित्त मंत्रालय की इन स्कीम से मिलेगा कर्मचारियों को फायदा
Next articleसाइकिलथान, वॉक व योग’’ कर मनाया विश्व आर्थराइटिस दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here