लखनऊ।बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों राजधानी लखनऊ में हैं। शनिवार को राजधानी की पॉश कॉलोनी गोमतीनगर में अपनी आने वाली वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग करती नजर आईं। पिंक ड्रेस में दिखाई दे रहीं राखी के साथ शहर के कई और कलाकार शामिल रहे। बताया जाता है अभी यह शूटिंग एक-दो दिन और चलेगी।
लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान ने बताया कि वेब सीरीज में अभिनेता मुकेश ऋषि, अश्मित पटेल और राखी सावंत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मारुख मिर्जा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज के निर्माता अवि कश्यप हैं। शनिवार को कुछ सीन अम्बेडकर पार्क के पास फिल्माए गए, जहां राखी सावंत का गाना शूट किया गया, जब राखी सावंत के इसकी खबर मिली तो वह लोग उनको एक झलक देखने के लिए वहां एकत्र होने लगे। प्रशंसकों को इसके अलावा शहर के गोमतीनगर और जानकीपुरम क्षेत्र में स्थित घर के अंदर भी कुछ सीन शूट किए गए हैं।