बलरामपुर अस्पताल में नर्से डे पर सम्मानित हुई नर्सेज

0
490

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा मनाया गया।

 

 

 

 

बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में इमर्जेंसी के ऊपर स्थित सभागार में डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय डॉ रमेश गोयल  मुख्य अतिथि एवं डॉ जी पी गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के सक्सेना, अधीक्षक डॉ हिमांशु, सुश्री प्रेम पति उप नर्सिंग अधीक्षक, अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर माडल नर्सिंग की जन्मदात्री फौलेरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिन का आयोजन किया गया, जिसमें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ , सिविल अस्पताल की नर्सिंग संवर्ग के लोग शामिल हुए ।

 

 

 

 

 

 

 

उक्त कार्यक्रम में फौलेरेन्स नाइटिंगेल जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया, फौलेरेन्स नाइटिंगेल की शपथपत्र सभी को मैडम वीना सिंह प्रधानाचार्य बलरामपुर चिकित्सालय द्वारा कैन्डिल जला कर पढ़ाया गया एवं अमल करने की शपथ दिलायी। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन निरमाया के पोस्टर पर सभी ने हस्ताक्षर किए एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे उक्त कार्यक्रम की तारीफ भी किया गया साथ ही 10 नर्सेज को सम्मानित किया गया। जिनके नाम निम्नलिखित हैं 1-अमितारौस 2-प्रीती राबर्ट,3-रजनी मैसी4-उमादेवी 5-स्मिता मौर्या 6-गुरूप्रीत कौर,7- ज्योति,8-रेखा भदौरिया 9-सुमन मसीह 10-संगीता दूबे एवं लोकसेवा आयोग से चयनित 5 नर्सेज का स्वागत किया गया साथ ही केक कटिंग सेरेमनी भी मनायी गयी।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम 12 बजे से 3 बजे तक चला फिर सभी लोग ने दोपहर का भोजन किया। जिसके उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ सभी को अमिता रौस ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन आईनिस चार्ल्स द्वारा संचालित किया गया उक्त कार्यक्रम में गितांशु वर्मा, जितेंद्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार, सुनील कुमार, कपिल,रजत, श्रवण सचान,सहायक नर्सिंग अधीक्षक नीलम गुप्ता , मिथलेश, लालमनि , एवं अल्पना अवस्थी, विपिन मिश्रा इत्यादि लोग शामिल हुए।

Previous articleमेहनत लगन और निःस्वार्थ सेवा से नर्सेज़ सम्भाल रही अस्पतालों को : डा. डी. हिमांशु
Next articleKgmu …और कटहा कुत्ता मर गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here