गर्भवती व बच्चे का वजन समय-समय पर लेना जरूरी

0
741

 

Advertisement

लखनऊ  -बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनका भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब वह स्वस्थ होंगे | इसके लिए आवश्यक है कि गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दो वर्ष की आयु पूरी होने तक स्वास्थ्य की अच्छी तरह से निगरानी की जाये | स्वास्थ्य की निगरानी हम मोटे तौर पर वजन और लम्बाई की नाप लेकर करते हैं | इसलिए गर्भवस्था के दौरान माँ का वजन नियमित रूप से लेना चाहिए तथा प्रसव के बाद बच्चे का वजन | गर्भावस्था के दौरान माँ का वजन उसके सामान्य वजन से 10-12 किलो ग्राम तक बढ़ना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो प्रशिक्षित चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए | इसी तरह यदि बच्चा बीमार है तो उसका न तो वजन बढ़ेगा और न उसकी लम्बाई | इसके लिए आवश्यक है कि हमें नियमित रूप से बच्चे का वजन और लम्बाई लेनी चाहिए जिसके द्वारा हम यह जान सकें कि बच्चा स्वस्थ है या नहीं | यह बातें जिला कार्य्रकम अधिकारी (डीपीओ) अखिलेन्द्र दुबे ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में “संभव कार्यक्रम” के तहत आयोजित बैठक में कही | यह कार्यक्रम एचसीएल फाउंडेशन और यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित किया गया था |
डीपीओ ने कहा – इस वर्ष पोषण अभियान की थीम में अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन पर जोर था | यह बच्चों के सही वजन और लम्बाई की नाप के आधार पर ही पता चल सकता है | उन्होंने कहा – संभव कार्यक्रम (सिन्क्रोनाइज़्ड एक्शन फॉर मार्जिनलाईज्ड टू इम्प्रूव बिहेवियर एंड वल्नरेबिलिटीज ) एक पायलट प्रोजेक्ट है, जो कि शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम और यूनिसेफ के सहयोग से संकटग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य , आजीविका, सामाजिक सुरक्षा , बाल अधिकार तथा जेंडर से सम्बंधित सेवाएँ मुहैया कराने के लिए जून माह से शुरू हुआ है | इसमें सबन्धित विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है |
इसके तहत एचसीएल फाउंडेशन की ओर से वजन मशीनों का वितरण किया गया | अलीगंज में 11, बक्शी का तालाब क्षेत्र में एक और चिनहट की 44 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वजन मशीन का वितरण किया गया |
इस अवसर पर सम्बंधित ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एचसीएल के प्रतिनिधि विनीत और यूनिसेफ से अनीता उपस्थित थीं

Previous articleमुख्यमंत्री कर्मचारियों के आंदोलनों पर करें वार्ता और निकाले समाधान
Next articleकोरोना के 454 संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here