लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, में पहली बार माइक्रोवास्कुलर सर्जरी की गयी।
सफल सर्जरी के साथ फ्री रेडियल आर्टरी फोरआर्म फ्लैप और जीभ का पुनर्निर्माण किया गया।
प्राथमिक ट्यूमर का रिसेक्शन डॉ इंदु शुक्ला, सहायक प्रोफेसर, ईएनटी द्वारा किया गया और पुनर्निर्माण सर्जरी डॉ मुक्ता वर्मा, सहायक प्रोफेसर, प्लास्टिक और रीकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी द्वारा की गई। छह अप्रैल को केएसएससीआई की ई एन टी ओपीडी में एक 56 वर्षीय रोगी ओ पी डी परामर्श के लिये आया, जिसने लगभग 4 महीने तक ठीक न होने वाले अल्सर और जीभ के बाएं किनारे पर दर्द की शिकायत थी।
हिस्टोपैथोलॉजी जांच से स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के रूप में रोग की पुष्टि हुई और उन्हें जीभ के कैंसर के मामले के रूप में निदान किया गया। 27 अप्रैल को उनका ऑपरेशन किया गया। फ्री रेडियल आर्टरी फोरआर्म फ्लैप (माइक्रोवास्कुलर तकनीक) की मदद से जीभ को फिर से बनाया गया। रोगी टाइप 2 डायबिटीज और वह लिवर रोग से भी पीड़ित है।
सर्जरी के बाद का पांचवा दिन है। मरीज और फ्लैप दोनों स्वस्थ हैं।