लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया।
परीक्षा में 59 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए है। जारी परिणाम के अनुसार प्रवेश परीक्षा में बनारस की अर्पिता कुमारी ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर टॉप पर है, जबकि लखनऊ में इमरा फातिमा ने टॉप किया है। इमरा की प्रदेश में चौथी रैंक है।
बताते चले कि प्रदेश भर के सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चार जून को प्रवेश परीक्षा हुई थी। परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 127 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई थी, जिसमें 53862 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 31935 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में 72 प्रतिशत लड़किं या शामिल है। विश्वविद्यालय अधिकारियों का कहना है जल्द ही कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया का शेड्यूल घोषित किया जाएगा।